रसूलाबाद: कठिका बुझवा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बीएससी का छात्र घायल, हालत गंभीर होने पर हैलेट रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र के भगवन्तपुर गांव निवासी सीताराम का19वर्षीय पुत्र देवेंद्र रसूलाबाद स्थित स्नेहलता डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा देने बाइक से जा रहा था कानपुर रसूलाबाद मार्ग स्थित कठिका बुझवा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमे वह घायल हो गया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी रसूलाबाद लाया गया