बालोद: 13 दिन से छलक रहा तांदुला बांध, हर सेकंड 70 हजार लीटर पानी बाहर निकल रहा है
Balod, Balod | Sep 16, 2025 मानसून की मेहरबानी से कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते तांदुला बांध 3 सितंबर से लगातार 13 दिन से ओवरफ्लो हो रहा है। मुख्य गेट के साथ-साथ वेस्ट वियर से भी पानी छोड़ा जा रहा है।