मुंगेली: युक्तियुक्तकरण का असर, पौनी शाला को मिला नया शैक्षणिक संबल, छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्ता
मुंगेली में राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण योजना से जिले के स्कूलों में न केवल शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। इस योजना से कई एकल शिक्षकीय और शिक्षकविहीन स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक प्राप्त हुए हैं। जिससे छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित हुआ है।