मिर्ज़ापुर: मझवा गांव में कपड़ा सिलकर भरण-पोषण करने वाले दर्जी का कच्चा मकान भारी बारिश से गिरा, परिवार हुआ बेघर
कछवा थाना क्षेत्र के मझवा गांव में कपड़ा सिलकर परिवार का भरण पोषण करने वाले दर्जी का भारी बारिश की चलते कच्चा मकान गिर गया। जिससे परिवार बेघर हो गया। गांव निवासी मनौव्वर के घर में रखा खाने पीने का सामान मकान गिरने से बर्बाद हो गया।