कौआकोल: भलुआही गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
Kawakol, Nawada | Nov 28, 2025 कौवाकोल प्रखंड के भुलआही गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक जख्मी हो गया है। जख्मी का पहचान राहुल कुमार के रूप में किया गया है। राहुल कुमार को बेहतर इलाज के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है। 7:15 बजे जानकारी शुक्रवार को मिली है।