गुरुवार को व्यापारियों ने नगर निगम पहुंच कर MNA नंदन कुमार से सफाई व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों ने मांग की कि सफाई नायकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ग्रह कर प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए। व्यापारियों ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आबादी बढ़ी है और बाजार भी बढ़े हैं, लिहाजा सफाई नायकों की संख्या भी समय के साथ बढ़नी चाहिए। MNA ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।