इटावा: जसवंतनगर इलाके में बारात में शामिल होने आए युवक को हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Etawah, Etawah | Nov 30, 2025 बिहारी भटपुरा सैफई निवासी जीतपाल जाटव प्राइवेट जॉब दिल्ली में करता था। शनिवार रात गांव के रिश्तेदार की बारात में जसवंतनगर के भगवान मेरिज होम में आया थी। जहां रात 11 बजे हाइवे पार करते समय इटावा से आगरा की तरफ आ थे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी कुचल दिया जिससे मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर एक बजे पीएम कराया। परिवार में कोहराम मचा है।