मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ओढ़वार से दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो साधु का वेश धारण कर महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से ठगी किए गए आभूषण और नकदी बरामद की है। पुलिस के शनिवार दोपहर 12 बजे बताया कि आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।