साबला: साबला क्षेत्र में सांप काटने से 15 वर्षीय बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया, खेत में गई थी काम करने
सांप काटने से 15 वर्षी बालिका को अस्पताल में करवाया भर्ती खेत में गई थी काम करने डूंगरपुर जिले के साबला थाना अंतर्गत साबला निवासी काजल उम्र 15 वर्ष सांप काटने से बेहोश हो गई बेहोशी की हालत में साबला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सागवाड़ा के लिए रेफर कर दिया निजी एंबुलेंस की सहायता से उसे राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा पहुंचाया