बड़ौद: बड़ौद कृषि उपज मंडी में फसलों की आवक बढ़ी, गल्ला व्यापारियों ने विभिन्न दामों पर की खरीदी
आज सोमवार शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी बडौद से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में प्रमुख रूप से सोयाबीन,गेहूं,मक्का, असालिया जैसी फसलों की आवक रही।इस दौरान कुल 5 हजार बोरी उपज के लगभग की आवक रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोयाबीन का भाव 3800 रुपए से लेकर 4170 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहा।गेहूं 2510 रूपये प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से खरीदा गया,वह