निवाड़ी: निवाड़ी SDOP ने साइबर अपराधियों से बचाव के उपाय बताए, लोगों से सतर्क रहने की अपील की
Niwari, Niwari | Sep 29, 2025 निवाड़ी जिले में सायबर अपराधियों के द्वारा तरह तरह के प्रतिदिन नए तरीके अपनाए जा रहे हैं जिसमें सायबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट को मौका मिलते ही खाली कर देते हैं, इस समय सायबर अपराधी लोगों का whatsup हेक कर लेते हैं और उस व्यक्ति के जितने भी Contact होते हैं उन पर वह लिंक भेज दी जाती है जिसमें जो भी व्यक्ति apk फाइल पर क्लिक करता है तो मोबाइल हैक हो जाता।