लालगंज: गंगहरा कलां गांव में रामलीला मंचन के 16वें दिन असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
लालगंज के गंगहरा कलां गांव में चल रहे आदर्श श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में 16वें दिन गुरुवार दोपहर बाद 2:00 बजे से रामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ, कुंभकरण, रावण वध का मंचन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह आयोजन पिछले कई वर्षों से गांव के ही कलाकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है। जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।