भैंसदेही: धामनगांव में सत्यसांई समिति ने सत्यसांई बाबा का जन्मोत्सव मनाया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के धामनगांव में सत्यसांई बाबा का 100 वा जन्मोत्सव सत्यसांई समिति और ग्रामीणों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया,भजन कीर्तन के साथ सत्यसांई बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई इस दौरान नाटक के माध्यम से सत्यसांई बाबा की झांकी निकाली गई जिसमें कार्यकम में उपस्थित सभी लोगों को आकर्षित किया। वहीं महाआरती के बाद भणडारे का आयोजन किया गया जिसमें हज