छतरपुर नगर: धुबेला में नशे में घायल युवक को युवतियों ने मारी टक्कर, ज़िला अस्पताल में भर्ती
नौगांव थाना क्षेत्र के मऊ सहानिया के रहने वाले विनीत पाराशर को धुबेला में आज 20 सितंबर दोपहर 3:00 बजे बाइक पर सवार एक युवक एवं दो युवतियों के द्वारा पहले उसे टक्कर मार दी गई और उसके बाद वह लोग हाथ में बीयर की बोतल लिए थे वह भी उसको मार दी जिससे उसके गले की नस कट गई है। घायल का छतरपुर जिला अस्पताल में उपचार किया गया है।