कैंट थाना क्षेत्र में यातायात थाने के सामने स्थित पंचायत कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार तड़के चोर एसी की वायर और पाइप काटकर ले गए। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे दुकानदारों में दहशत है। पुलिस सीसीटीवी जांच की बात कह रही है।