लालगंज: रतेह गांव में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के रतेह गांव में द्विवेदी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम करीब 5:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर होने पर बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला और उसका 1 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने घायल को उपचार के लिए पीएचसी भेजा।