धनवार: प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा महोत्सव का समापन हुआ
धनवार प्रखंड के नावाडीह बलहारा में विगत 75 वर्षों से निरंतर आयोजित सोहरैया पूजा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव का समापन बुधवार को हवन-पूजन और माँ काली की प्रतिमा के भव्य विसर्जन के साथ हुआ। पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों की गूंज रही।