चान्हो: टाँगर के जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम में छात्र ने कुरआन पूरा किया
Chanho, Ranchi | Nov 2, 2025 रविवार 3 बजे चान्हो प्रखण्ड के टांगर स्थित जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम में एक छात्र ने मेहनत और लगन के साथ पूरा कुरआन शरीफ़ याद किया। इस उपलब्धि पर मदरसा प्रशासन की ओर से उसे पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उलेमा-ए-कराम, शिक्षकगण और छात्रों ने खुशी जाहिर की और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की दुआ की। मदरसा के नाज़िम हाफ़िज़ तज्जमुल हुसैन ने कहा कि यह एक...