भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मां संकटा देवी धाम स्थित सत्संग भवन में आयोजित सात दिवसीय बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्काउट-गाइड के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। शिविर को संबोधित करते हुए शिविर संचालिका शशिबाला ने कहा कि स्काउट-गाइड से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।