अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को उदयपुर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस लेने की मांग की और नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि स्थिति बाद में नियंत्रण में रही।