खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पर अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा हैदरगंज थाने में दर्ज कराया था, मामले में विवेचन उप निरीक्षक शिव आशीष, चौकी इंचार्ज विशुन बाबा श्रीपति मौर्य और महिला उपनिरीक्षक आरुषि पटेल के साथ कांस्टेबल अभिषेक ने किशोरी को पलटू वीरपुल के पास से बुधवार की सुबह बरामद किया है, किशोरी परिजनों की डांट से वह नाराज होकर घर निकली थी।