सूरतगढ़: दीपावली पर बाजार के अनेक हिस्सों में रही भीड़, यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
सूरतगढ़ मे रविवार को छोटी दीपावली पर बाजार मे लोगों की खासी भीड़ रही। महाराणा प्रताप चौक पर हालात इस कदर थे कि ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था बनाने मे जोर आ रहा था। खुद ट्रैफिक प्रभारी राहगीरों और वाहन चालकों को नियंत्रित करने के लिए अनाउंस कर रहे थे। ट्रैफिक प्रभारी ने शाम के समय बताया कि सोमवार को मुख्य बाजार मे बड़े वाहन पूरी तरह निषेध रहेंगे।