राजनगर: खजुराहो SDOP एक्शन में, खजुराहो में 'रोको-टोको' अभियान चलाया गया
एक्शन में दिखे खजुराहो SDOP, खजुराहो में 'चलाया गया रोको-टोको' अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालो को दी गईं हिदायत खजुराहो में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के नेतृत्व में खजुराहो-जटकारा तिराहे पर विशेष 'रोको-टोको' अभियान चलाया गया।