भानपुरा: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो गोवंश घायल, एक की मौत
नगर में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक गोवंश का उपचार देवनारायण गौशाला में जारी है, जबकि दूसरे गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर में भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर में प्रवेश रोके।