मुहम्मदाबाद: गाजीपुर के सारे मतदाताओं की मैपिंग पूरी, केवल 6.57% यानि 193809 वोटर अनमैप्ड हैं, जिनकी जानकारी जुटा रहा विभाग: एडीएम
गाजीपुर में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया का असर लाखों मतदाताओं पर पड़ने वाला है। एडीएम गाजीपुर दिनेश कुमार ने बताया कि जिले की कुल 7 विधानसभा सीटों में पिछली मतदाता सूची के अनुसार कुल 29,51,478 मतदाता पंजीकृत थे। जनपद के लगभग सभी मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें से केवल 6.57 प्रतिशत यानी 1,93,809 मतदाता अनमैप्ड हैं।