बड़वारा: बड़वारा में अतिवृष्टि से धान की फसलें खराब, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की मांग
Badwara, Katni | Nov 5, 2025 बड़वारा क्षेत्र में अतिवृष्ट के कारण किसानों की धार की फैसले खराब हो गई विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है उन्होंने मांग किया है कि सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाए।