लौरिया: लौरिया अशोक स्तंभ परिसर में बौद्ध धर्मावलंबियों ने दीपदान कर दिपदानोत्सव मनाया
ऐतिहासिक लौरिया अशोक स्तंभ परिसर मे रविवार देर शाम दर्जनो की संख्या मे आये बौद्ध धर्मावलंबियो ने दीपदान कर दिपदानोत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया। बौद्ध धर्मावलंबियो ने हजारो की संख्या मे कैंडल जलाकर पूरे परिसर को प्रकाशमय कर दिया ।