कर्वी: कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने शराब के अवैध कारोबार में शामिल 1 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया, की विधिक कार्रवाई
चित्रकूट-कोतवाली कर्वी पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को, चौकी प्रभारी खोह उ0नि0 रामकुमार दुबे हमराही आरक्षी मोहम्मद अदनान के द्वारा, धारा 60 आबकारी अधिनियम के आरोपी अभियुक्त, शिव कल्याण पुत्र बैजनाथ निवासी खरौध गडरियन का पुरवा कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को, गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए, रविवार शाम6 बजे प्रेस नोट जारी किया है।