नाथूसरी चौपटा: गांव खेड़ी के पास खेड़ी माइनर में मिला महिला का अर्धनग्न शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहुंचाया अस्पताल
सिरसा जिले के गांव खेड़ी के पास खेड़ी माइनर में अज्ञात महिला का शव मिला है। कागदाना चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है । वीरवार शाम 5 बजे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खेड़ी माइनर में एक महिला का अर्धनग्न शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।