नारनौल: कृषि विभाग व क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र फरीदाबाद की टीम ने अटेली और नांगल चौधरी का किया दौरा
कृषि विभाग नारनौल व क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र फरीदाबाद की संयुक्त टीम ने आज खण्ड अटेली के गांव मिर्जापुर, बाछौद तथा भिलवाड़ा व खण्ड नांगल चौधरी के गांव जैनपुर, मौसमपुर, बिहारीपुर तथा नांगल कालिया का दौरा किया। इस दौरान खंड अटेली व नांगल चौधरी के कुछ गांवों में रेड हेयरी केटरपिलर देखा गया है। यह बहुभक्षी कीट है। जो खरीफ की सभी फसलों मे