बैरगनियां: बैरगनिया पहुंची सांसद लवली आनंद से कटरा कामाख्या ट्रेन के बैरगनिया में ठहराव की मांग की गई
बैरगनिया शनिवार की शाम 6 बजे बैरगनिया पहुंची सांसद लवली आनंद का कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नागरिकों ने कटरा–कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का बैरगनिया में ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग सांसद के समक्ष रखी।