ब्रह्मपुर: जो नाराज़ हैं वो अपनी समस्या बताएं, हम जादू टोना नहीं जानते: ब्रह्मपुर विधायक
तीसरी बार जीत के बाद ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शंभूनाथ सिंह का सोमवार की दोपहर 1 बजे कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। विधायक से जब पूछा गया कि आपसे कुछ लोग नाराज हैं क्या कहिएगा तो उन्होंने बताया कि जो नाराज़ हैं वो आकर अपनी समस्या बताएं। जबतक नहीं बताएंगे तो कैसे मालूम चलेगा? बाहर बाहर कौन नाराज है उससे हमको क्या लेना देना है?