भैयाथान: जितिया व्रत: आस्था के बीच गंदगी, डुमरिया घाट पर माताओं का फूटा आक्रोश
जितिया व्रत: आस्था के बीच गंदगी, डुमरिया घाट पर माताओं का फूटा आक्रोश। भैयाथान रविवार दोपहर 2 बजे जितिया व्रत के अवसर पर नगर पंचायत जरही का डुमरिया छठ घाट आस्था का केंद्र बना रहा। संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सैकड़ों माताएँ और बहनें निर्जला व्रत रखकर सुबह से ही घाट पर जुटीं। परंतु आस्था के इस पर्व पर घाट की दुर्दशा देखकर महिलाओं का आक्