सारठ: चितरा थाना के खैरबनी में वज्रपात से किसान की मौत, खेत में खाद छिड़काव के दौरान घटी घटना
Sarath, Deoghar | Sep 14, 2025 रविवार शाम 5:30 बजे झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात होने से चितरा थाना के खैरबनी निवासी किसान शिवराम राय की मौत हो गई। घटित घटना को लेकर बताया कि मृतक खेत में खाद का छिड़काव कर रहा था, तभी बारिश के साथ वज्रपात होने से चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया व खेत में ही गिर गया। इधर सूचना पर परिजन जामताड़ा सदर अस्पताल लेकर गए और चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।