एत्मादपुर: गांव गिजौली में जाट और जाटव समाज के बीच हुए झगड़े के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने जाटव समाज से की मुलाकात
Etmadpur, Agra | Sep 16, 2025 आगरा के खंदौली क्षेत्र के गिजौली गांव में कमेंटबाजी से हुए बवाल पर माहौल तनावपूर्ण। सपा सांसद रामजी लाल सुमन पहुंचे तो जाट समाज ने पंचायत कर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया और दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज करने, हथियार लहराने वालों पर कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी पर बवाल कराने का आरोप, पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।