सोहागपुर: बिजौरी में खेत में अवैध जुताई करने वाले पांच लोगों की पुलिस से शिकायत
जिला मुख्यालय में स्थित सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी में खेत मे जबरन जुताई का मामला प्रकाश में आया है। फरयादी दरियाय सिंह निवासी बिजौरी ने शनिवार की शाम 4 बजे लगभग पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनके खेत में जबरन मथुरा प्रसाद यादव, मनोज यादव, पुनीत यादव, रामाधार यादव और मोतीलाल यादव ने अवैध रूप से जोताई करवाई।