कोटा में नयापुरा पुलिया पर लगा जाम,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत करने के लिए खुले आम सड़क जाम के किया आम जनता को परेशान,जाम हो सकती थी कई एम्बुलेंस फसी हुई
आज कोटा शहर में नयापुरा पुलिया और जाम लगा हुआ है शाम को 7 बजे से ,क्या किसी पार्टी के नेता का स्वागत आम जनता को परेशान करने की कीमत पीआर किया जाता है,इस जाम से किसी एम्बुलेंस में मरीज की जान भी जा सकती थी,किसी की बस छूट सकती थी या अन्य ऐसी ही कोई जरूरी काम छूट सकते थे,आप जनता से नेता है,नेता से जनता नहीं,यातायात पुलिस क्या सिर्फ चालान वसूलने के लिए है,ट्राफिक क्लियर करना उसकी जिम्मेदारी नहीं है