माधौगढ़: उदोतपुरा गांव निवासी मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर से लौटते समय बस की टक्कर से घायल हुआ
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के उदोतपुरा जागीर गांव निवासी व्यक्ति मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर से ट्रैक्टर में बैठकर लौट रहा था,तभी बस ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी,टक्कर लगने से एक किशोर उछल कर सड़क कर गिरा और व्यक्ति के बुरी तरह घायल हो गया,घायल अवस्था में अस्पताल में उसका उपचार किया गया है,घटना 22 अक्टूबर की है,दिन शुक्रवार समय 3:50 मिनट पर घर आया।