डुमरांव: केन्द्रीय कारा में कैदी की मौत, कोरानसराय का निवासी था और बेटी की संदिग्ध मौत का आरोपी था
Dumraon, Buxar | Nov 25, 2025 बक्सर के केन्द्रीय कारा में मंगलवार की सुबह एक कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय राजकुमार उर्फ पाठा गोंड, पिता स्व. तिलेश्वर गोंड, के रूप में हुई है। राजकुमार इसी वर्ष 21 अप्रैल को अपनी पुत्री की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपित किए जाने के बाद जेल भेजा गया था और पिछले पांच महीनों से कारा में बंद था।