जनपद अलीगढ़ की कोतवाली मडराक क्षेत्र के गांव पाली रजापुर में घर से अपने प्लाट पर गई एक किशोरी को कंडे पाथने के दौरान सांप ने काट लिया। सांप के काटने से किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में किशोरी को उपचार के लिए जनपद हाथरस की सदर तहसील क्षेत्र स्थिति जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा किशोरी का उपचार जारी है।