करतला: कलमीभाठा में प्रार्थना सभा पर हमला, मसीही समाज में आक्रोश, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज़
Kartala, Korba | Sep 30, 2025 कलमीभाठा में प्रार्थना सभा पर हमला, मसीही समाज में आक्रोश – दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज़! ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव में रविवार को पास्टर संतोष श्रीवास के घर पर चल रही प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जबरन घर में घुसकर सभा को बाधित किया, विश्वासियों के साथ मारपीट