शुक्रवार सुबह से ही बुढ़मू प्रखंड के गांवों पर कोहरे का साया गहरा गया है। दूर-दूर तक सफेद चादर बिछी नजर आ रही है, जिससे सड़कें बन गई हैं धुंध की सुरंग। वाहन चालकों को विजिबिलिटी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है—एक चालक ने बताया, "आंखें फाड़कर भी 10 मीटर आगे दिखाई नहीं दे रहा, किसी तरह गाड़ी चला रहे हैं।"ठंडी हवाओं की लहरें तो जैसे लोगों को रजाइयों में कै