अनूपगढ़: अनूपगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी के एपीओ के आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट से मिला स्टे
अनूपगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों के द्वारा BDO विनोद कुमार रैगर को निलंबित करने की मांग को लेकर 20 दिनों तक आंदोलन किया गया जिसके चलते बीडीओ को एपीओ कर दिया गया था। एपीओ के बाद बीडीओ ने हाईकोर्ट में एपीओ के आदेश के खिलाफ अपील जारी की थी और उन्हें स्टे मिल गया। बीडीओ ने आज शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।