बिजुरी में जान जोखिम में डालकर कोयले की चोरी की जा रही है। सोमवार शाम 5:00 कॉलरी प्रबंधन ने इसकी शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराईहै।कुर्जा उपक्षेत्र की बंद ए-सीम कोयला खदान में अवैध रूप से सुरंग बनाकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। भूमिगत कोयला खदान होने के कारण यहां जहरीली गैस के रिसाव होने का खतरा तथा कोयला उत्खनन के दौरान चट्टान के गिरने का खतरा भी बना