बांसजोर: बांसजोर आरोग्य मंदिर में आयुष विभाग द्वारा मुफ्त उपचार शिविर, सौ से अधिक मरीजों की हुई जाँच
आस्टियो आर्थ राईटिस एवं अन्य मसकुलो स्केलेटल विकारों का निदान आयुष पद्धति के द्वारा मुफ्त उपचार शिविर का आयोजन बांसजोर अरोग्य मंदिर में बुधवार को आयोजित किया गया,इस दौरान डॉ इंजामुल हक खां द्वारा एक सौ से भी अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया, मौके पर योग प्रशिक्षकों द्वारा बिमारी अनुसार योग की विस्तृत जानकारी दी गई।