शहर के कंपू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा में 7 नवंबर को एसिड अटैक में घायल हुई विधवा महिला तराना बेगम का दिल्ली के एक अस्पताल में बीते रोज निधन हो गया. सीएसपी रॉबिन जैन ने यहां दोपहर 2 बजे बताया कि तराना ने करीब 50 दिन से ज्यादा जिंदगी और मौत से संघर्ष किया. महिला पर उसके जेठ मुशीर खान ने एसिड अटैक किया था वह अपने छोटे भाई की विधवा तराना से शादी करना चाहता था