चानन थाना की पुलिस ने तितायचक गांव से 10 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले प्रसादी मांझी के पुत्र शराब तस्कर गाडो मांझी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की अपराह्न 2 बजे शराब तस्कर को चानन थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पीटीसी वरुण कुमार के लिखित बयान पर चानन थाना में कांड संख्या 02/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.