रामनगर: मुरादाबाद के टूरिस्ट द्वारा ढिकुली में लोगों पर रिवॉल्वर लहराने के मामले में रिसोर्ट में घुसकर ग्रामीणों ने की धुनाई
ढिकुली क्षेत्र में कल देर रात को एक मुरादाबाद के टूरिस्ट ने नाबालिक लड़कियों को जबरन नंबर देने की कोशिश की और विरोध करने पर रिवॉल्वर निकालकर लोगों पर हमला करने की धमकी देने के मामले मे ग्रामीणों ने टूरिस्ट कि जमकर धुनाई कर दी, ग्राम प्रधान ने दिन सोमवार को 10 बजे बताया आरोपी रिवर हेरिटेज रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था जिसके द्वारा छेड़ाखानी कि हरकत कि गई थी।