कामडारा: सिमडेगा में कामडारा स्टेडियम में मैत्री फुटबॉल मैच का उद्घाटन भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि किशोर ने किया
Kamdara, Gumla | Sep 21, 2025 कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान पर आज रविवार को नायक समाज के द्वारा मैत्री फूटबॉल मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच बसिया बनाम तोरपा के बीच खेली गई।जिसका उद्घाटन सिमडेगा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने फूटबॉल पर कीक मारकर की।इस फूटबॉल मैच मे विभिन्न प्रखंडों के कुल आठ टीम के खिलाड़ी शामिल हुये थे।