सोनीपत: अघोषित बिजली कटौती से परेशान मयूर विहार के निवासियों ने किया प्रदर्शन#jansamsya
मयूर विहार में बिजली के लग रहे अघोषित कटों से परेशान लोगों ने रविवार दोपहर एकत्रित होकर बिजली निगम के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वह गली नंबर 24 में ट्रांसफ ार्मर रखने की मांग कर रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह रोड जाम करने व बिजलीघर पर ताला जडऩे के लिए मजबूर होंगे। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कह